उम्मीद से बेहतर किसे कहते हैं इसका ताजा उदाहरण है 19 साल के बाद IPO Market में एंट्री लेने वाली Tata Group की कंपनी Tata Tech का IPO, जिसकी गुरुवार को Stock Market में listing हुई. कंपनी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए धांसू लिस्टिंग की और आते ही मार्केट में छा गया. इसका रेट इश्यू प्राइस से सीधे करीब ढाई गुना पर पहुंच गया है.
#tatatech #tata #tataIPO
~PR.147~ED.148~