Success Story Of Gud Jaggery Trader Munna Ansari: कहते है कि अगर कुछ करने का ठान लिया जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। इस समय लोग जहां तरह-तरह के व्यवसाय से जुड़े हैं वहीं आज एक ऐसे कारोबार के बारे में बताने जा रहे हैं जो कृषि प्रधान खासकर गन्ना उत्पादक क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस कारोबार से भारी संख्या में लोग जुडे हैं। आज इसी क्रम में हम गुड़ के बढ़ते कारोबार और इससे होने वाले फायदें के बारे में चर्चा करेंगे। इस पर विस्तार से जानकारी के लिए वन इंडिया हिन्दी की टीम ने कुशीनगर के मड़ार बिन्दुवलिया में गुड़ के व्यवसायी मुन्ना अंसारी से बातचीत की।
~HT.95~