'कभी खुशी कभी गम' फिल्म में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अब अपनी नई जिंदगी का आगाज करने जा रही हैं. 30 साल की उम्र में मालविका गोवा में शादी करने जा रही हैं. वहीं उनकी शादी से पहले मेहंदी और हल्दी फंक्शन की फोटो वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो अपने होने वाले पति को किस कर रही हैं
Actress Malvika Raj, who played Kareena Kapoor's childhood character in the film 'Kabhi Khushi Kabhie Gham', is now going to start her new life. At the age of 30, Malvika is going to get married in Goa. Before her marriage, the photo and video of the henna and haldi function is going viral in which she is kissing her future husband.
#MalvikaRaj #PranavBagga #Wedding
~PR.114~ED.120~