एस आर पी स्कूल में मनाया एनसीसी स्थापना दिवस
एसआरपी इंटर कॉलेज में मनाया गया एनसीसी दिवस - काटी केक
.
कोंच जालौन एसआरपी इंटर कॉलेज में धूमधाम के साथ एनसीसी दिवस मनाया गया और केक काटकर सभी को बधाई दी गई।
एसआरपी इंटर कॉलेज में संचालित 58 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा एनसीसी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर एनसीसी हेड बीनू राणा तथा एन सी सी ए एन ओ के विजय वर्मा एनसीसी प्रवक्ता सूर्यकांत रावत शिक्षक शैलेंद्र मोहन बसेड़िया मैथलीशरण निरंजन अवनीश लोहिया नरेंद्र परिहार आदि ने केक काटकर सभी एसीसी कैडेट को बधाई दी ।
इस मौके पर एन सीसी प्रभारी विजय वर्मा ने कहा कि एनसीसी दिवस मनाना तब ही सार्थक होगा, जब एन.सी.सी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति देश के प्रति अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें और राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग प्रदान करें
इस मौके पर युवराज सोनी नरेंद्र कुमार मंगल सिंह आयुष धीरज अंबानी कुशवाहा अमित कुमार आरपी सिंह कुशवाहा अभय प्रताप अभी पटेल हर्ष आयुष कुमार यश पांडे अक्षय कुमार राकेश कुमार अभय कुमार राज यज्ञ कृष्णा आदर्श मोहम्मद एबाद पियूष आदि एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।