*वोटर चेतना अभियान के तहत विधायक पहुंचे पोलिंग बूथ पर*
*कोंच*(जालौन)शासन के निर्देश पर दिन शनिवार व रबिवार को बूथों पर महाअभियान चलाते हुए मतदाता पंजीकरण का कार्य वी एल ओ कर्मियों द्वारा किया जा रहा है इस अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी वोटर चेतना अभियान को देश भर में चलाने का निर्णय लिया है जिससे छूटे हुए मतदाताओं को शामिल करते हुए 18 वर्ष की उम्र बाले मतदाताओं को मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके इसी कार्यक्रम के तहत दिन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदान स्थल पर पहुंचे जहां पर निर्वाचन नामावली कार्य मे लगाए गए उपस्थित बी एल ओ से मतदाता सूची का अबलोकन करने के उपरांत जिनके मत नहीं बने थे उनका पंजीकरण करने के लिए फार्म भरकर दिए और लोगों को अपने अपने नामों का अवलोकन करने के लिए जागरूक किया जिससे कोई भी पात्र मतदाता मतदान से बंचित न रह सके इस दौरान प्रभारी नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ओ पी कुशवाहा बादाम सिंह अवध यादव रविकांत कुशवाहा सुशील दूरवार उर्फ मिरकू महाराज बिकास दुबे बिकास पटेल सौरभ पुरवार गौरी चबोर बीरेंद्र निरंजन सहित बी एल ओ रोहित कुमार बिनीता ठाकुर प्रसाद श्याम बाबू समसुद्दीन आदि मौजूद