IND Vs AUS World Cup Final 2023: हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलेंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल मैच 70 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया था. इस दौरान टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी मैच देखने पहुंचे थे. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलेंड वर्ल्डकप सेमिफाइनल मैच जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी थी साथ ही मजाक में ये भी लिखा कि उन्होंने मैच नहीं देखा इसलिए टीम इंडिया जीत गई. वही अब सदी के महानायक इस दुविधा में हैं कि उन्हें फाइनल देखना चाहिए या नहीं. वहीं अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद फैंस बिग बी से यही कह रहे हैं कि वे मैच देखन ना जाएं. एक यूजर ने लिखा, “ मत जाइए सर, इससे अगले वाला मैच देख लेना.” एक और ने लिखा, “न ही आप खुद जाओ और न ही मोदी जी को जाने दो प्लीज.” एक और ने लिखा, “अगर पनौती हो तो प्लीज मत जाना.” एक अन्य ने लिखा,” न ही जाना और न ही घर पर tv में देखना प्लीज.”
IND Vs AUS World Cup Final 2023: Recently, the Indian cricket team created history by winning the semi-final match of the World Cup 2023 against New Zealand by 70 runs at the Wankhede Stadium in Mumbai. During this time, many Bollywood celebs also came to watch the match to support Team India. Interestingly, Shahenshah of Bollywood Amitabh Bachchan had congratulated the Indian cricket team on winning the India vs New Zealand World Cup semi-final match and also jokingly wrote that he did not watch the match, hence Team India won. Now the great heroes of the century are in a dilemma whether they should watch the final or not.
#AmitabhBachchanConfusionTweetOnWorldCupFinalMatch2023
~HT.97~PR.111~