10 जून, 1948 को बिहार के अररिया में जन्मे सुब्रत रॉय सहारा (Subrata Roy Sahara) को आज पूरा देश अच्छे से जानता है। उनकी मौत की खबर ने उनकी ज़िंदगी के पन्नों को एक बार फिर खोलकर रख दिया है। सुब्रत रॉय ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। बल्कि देश-दुनिया में फैला उनका कारोबार खुद में एक पहचान बन गया। सुब्रत रॉय सहारा वो नाम है, जिसने 2000 रुपये की पूंजी, दो कुर्सी और एक स्कूटर से 20 लाख करोड़ तक के कारोबार का सफर तय किया।
#subrataroy #sahara #saharachitfund
~PR.147~ED.148~GR.124~HT.96~