ग्लोबल वॉर्मिंग (global warming) और क्लाइमेट चेंज (climate change) को लेकर कदम उठाने में हुई देरी की वजह से गर्मी से होने वाली मौतें (heat related deaths) के आंकड़े में बड़ा उछाल आ सकता है. लैंसेट जर्नल (The Lancet) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 2060 तक ये आंकड़ा तीन गुना बढ़ सकता है. साथ ही खतरनाक इंफेक्शंस और बीमारियों में भी इजाफा होगा.