बीजेपी के यदुवंशी सम्मेलन (Bihar Yaduvanshi Sammelan 2023) को लेकर RJD चीफ लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय लालू यादव ने दावा किया कि नित्यानंद राय RJD में शामिल होने के लिए मेरे पास आए थे। उन्होंने कहा कि वो काफी अप्रोच भी किए थे। लालू यादव ने इस दौरान दावा किया कि अगर तेज प्रताप यादव को चुनाव में खड़ा कर दूं तो नित्यानंद राय की ज़मानत ज़ब्त हो जाएगी। लालू ने ये भी कहा कि BJP ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात की थी। वो कहते थे कि लालू यादव ने राबड़ी देवी (rabri devi) को मुख्यमंत्री बना दिया। लालू यादव ने नित्यानंद राय पर तंज कसते हुए कहा कि राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बनाते?
Lalu Prasad Yadav, Bihar Yaduvanshi Sammelan 2023, RJD, Nityanand Rai, लालू यादव, बिहार बीजेपी यदुवंशी सम्मेलन 2023, नित्यानंद राय हाजीपुर, आरजेडी चीफ लालू यादव, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, tejashwi yadav, nitish kumar, राबड़ी देवी, rabri devi, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#LaluPrasadYadav
#BiharYaduvanshiSammelan2023
#RJD
#NityanandRai
#rabridevi
~CO.83~ED.108~GR.123~HT.96~