दिवाली के ठीक तीन दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस साल भाई दूज 15 नवंबर के दिन पड़ रहा है. भाई दूज के दिन बहनें भाइयों का रोली से टीका करती हैं और मौली बांधती हैं. इसके बाद भाई को मिठाई खिलाकर उन्हें नारियल देती हैं. लेकिन भाई दूज क्यों मनाते हैं चलिए बताते हैं
The festival of Bhai Dooj is celebrated exactly three days after Diwali. This year Bhai Dooj is falling on 15th November. On the day of Bhai Dooj, sisters mark their brothers with Roli and tie Mauli. After this, she feeds sweets to her brother and gives him a coconut. But why do we celebrate Bhai Dooj? Let us tell you.
#BhaiDooj2023 #Kyun