Bhai Dooj 2023: भाई दूज के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं | Bhai Dooj Ke Din Kya Karte Hain Kya Nahi

Boldsky 2023-11-14

Views 2

भाई दूज का त्‍योहार कार्तिक शुक्‍ल द्वितीया को मनाया जाता है और इस दिन बहनें भाइयों को अपने घर बुलाकर उनका टीका करती हैं, आरती उतारती हैं और उन्‍हें अपने हाथ से भोजन करवाती हैं। ऐसी मान्‍यता है कि कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन यमुना ने अपने घर में पूजन करके भाई यम यानी यमराज का स्‍वागत करके उन्‍हें अपने हाथ से भोजन बनाकर खिलाया था। तब से कार्तिक शुक्‍ल द्वितीया को भाई दूज का त्‍योहार मनाया जाता है। इस साल भाई दूज के त्‍योहार को लेकर उलझन की स्थिति है। पंचांग के अनुसार, भाई दूज 15 नवंबर को मनाई जाएगी। आज हम आपको बता रहे हैं कि भाई दूज के दिन भाई-बहन को क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं करना चाहिए।

The festival of Bhai Dooj is celebrated on Kartik Shukla Dwitiya and on this day sisters call their brothers to their homes, offer tilak to them, perform aarti and feed them with their own hands. It is believed that on the day of Kartik Shukla Dwitiya, Yamuna welcomed brother Yama i.e. Yamraj after worshiping in her house and fed him food with her own hands. Since then the festival of Bhai Dooj is celebrated on Kartik Shukla Dwitiya. This year there is confusion regarding the festival of Bhai Dooj. According to the calendar, Bhai Dooj will be celebrated on 15 November. Today we are telling you what brothers and sisters should do and what they should not do on the day of Bhai Dooj.

#BhaiDooj2023
~HT.178~PR.111~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS