CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से दायर एक ऐसी याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) जस्टिस जेबी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) और जस्टिस मनोज मिश्रा (Justice Manoj Misra) की बेंच ने पंजाब सरकार (Punjab Government) और पंजाब के राज्यपाल (Governor of Punjab) बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) के बीच जारी गतिरोध पर नाखुशी ज़ाहिर की। दरअसल ये मामला पंजाब के राज्यपाल (Punjab Governor) बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) के पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में पारित बिलों (Bills) को मंजूरी ना देने से जुड़ा हुआ है। जिसे लेकर पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका (Petition) दाखिल की है। याचिका में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Punjab Governor Banwarilal Purohit) बिना किसी मजबूत आधार के विधानसभा से पारित बिलों को रोककर रखने का आरोप लगाया गया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने इस मामले में कहा, कि पंजाब में जो हो रहा है, उससे हम खुश नहीं हैं। इसके अलावा बेंच ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की ओर से पेश वकील से कहा कि आप आग से खेल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान विधानसभा से पास बिलों को गैरकानूनी बताए जाने पर, पंजाब सरकार की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा राज्यपाल के रहते विधानसभा का सत्र बुलाना असंभव सा है। जिसके बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) ने पंजाब गवर्नर के वकील से पूछा, कि अगर विधानसभा का कोई सत्र अवैध घोषित हो भी जाता है, तो सदन की ओर से पास किया गया बिल गैरकानूनी कैसे हो जायेगा ? (CJI) (CJI DY Chandrachud) (CJI Chandrachud) (CJI Chandrachud Statement) (Justice Chandrachud) (Chief Justice Chandrachud) (Chief Justice DY Chandrachud) (Chief Justice Of India DY Chandrachud) (Chief Justice Chandrachud)
#CJI #DYchandrachud #CJIdyChandrachud #CJIchandrachud #CJIchandrachudStatement #CJIchandrachudOnPunjabGovernor #CJIonPunjabGovernor #PunjabGovernor #GovernorOfPunjab #BanwarilalPurohit #PunjabGovernorBanwarilalPurohit #SupremeCourt #SupremeCourtToPunjabGovernor #SupremeCourt #SupremeCourtHearing #SupremeCourtVerdict #BhagwantMann #PunjabCMbhagwantMann #SC #ChiefJusticeOfIndia #DYchandrachud #ChiefJusticeOfIndiaDYchandrachud #ChiefJusticeDYchandrachud #ChiefJusticeChandrachud #Court #SC #JusticeChandrachud #JusticeJBPardiwala #JusticeManojMisra #oneindiahindi
CJI, DY Chandrachud, CJI DY Chandrachud, CJI Chandrachud, CJI Chandrachud Statement, CJI Chandrachud on Punjab Governor, CJI on Punjab Governor, Punjab Governor, Governor of Punjab, Banwarilal Purohit, Punjab Governor Banwarilal Purohit, Supreme Court, Supreme Court to Punjab Governor, Supreme Court News, Supreme Court Hearing, SC, CJI Chandrachud News, Bhagwant Mann, Punjab News, Court News, Latest News, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~HT.178~PR.84~ED.104~GR.121~