सूरत. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) के इंटीरियर डिजाइन के विद्यार्थियों की एक और शोध पेंटेट हुई है। इस बार विद्यार्थियों ने लूडो गेम को पिरामिड थीम पर नया रूप दिया है। अब विद्यार्थी इस गेम को चार की जगह छह खिलाड़ियों के खेलने योग्य बना रहे हैं।