#AFGvsAUS #GlennMaxwell #worldcup2023 #IbrahimZadran #cricket
World Cup: Glenn Maxwell ने खेली 201 रनों की तूफानी पारी, Australia को हारे हुए मैच में जिताया, सेमीफाइनल में पहुंचाया |
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी देखने को मिली। मैक्सवेल ने इस मैच में 201* रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को हारे हुए मैच में जीत दिला दी। बिग शो के आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का अपना सबसे बड़ा रनचेज़ भी पूरी किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। इस मुकाबले में एक वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम बार के बेहद करीब खड़ी थी, लेकिन बिग शो के सुपरहिट शो ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
AFG vs AUS,
Glenn Maxwell Double Century,
Glenn Maxwell,
world cup 2023,
Ibrahim Zadran,
Glenn Maxwell Batting,
Afghanistan vs Australia match,
Points table after AFG vs AUS match,
Australia Win,
Cricket news,