हरदोई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां आठ साल की बच्ची के शरीर पर भगवानों के नाम उभर रहे हैं। इससे ना सिर्फ बच्ची के घरवाले, अब्ल्कि डॉक्टर भी हैरान हैं। कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई ईश्वर का आर्शीवाद। यह मामला हरदोई में माधोगंज ब्लॉक के गांव सहिजन का है।