F&O से क्यों दूर रहें छोटे निवेशक? जानिए IIFL ग्रुप के फाउंडर निर्मल जैन की सलाह

NDTV Profit Hindi 2023-11-03

Views 7

फिलहाल बाजार (share market) में उतार चढ़ाव लगा रहेगा, लेकिन निवेशकों (investors) को लंबी अवधि का नजरिया रखकर निवेश करना चाहिए, ये मानना है IIFL ग्रुप के फाउंडर निर्मल जैन (Nirmal Jain) का. इसके साथ ही निर्मल की सलाह है कि छोट निवेशकों को फ्यूचर्स & ऑप्शंस सेगमेंट (Futures & Options) से दूरी ही बनाए रखनी चाहिए. क्या है इस सलाह के पीछे की वजह?

Share This Video


Download

  
Report form