टीएमसी सांसद (TMC MP) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) अपने खिलाफ लगे कैश फॉर क्वेरी (Cash For Query) आरोप के सिलसिले में गुरुवार को लोकसभा की आचार समिति (Lok Sabha Ethics Committee) के सामने पेश हुईं। लेकिन तभी टीएमसी (TMC) की तेज़तर्रार सांसद (MP) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और BSP सांसद दानिश अली (Danish Ali) समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा की आचार समिति की बैठक से वॉकआउट (Walkout From Lok Sabha Ethics Committee) कर दिया। इस दौरान दोनों नेता बेहद गुस्से में दिखाई दिए। बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडिया के कैमरों के सामने जनकर अपनी भड़ास भी निकाली। दरअसल टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) पर आरोप लगा है, कि उन्होंने रिश्वत लेकर लोकसभा (Lok Sabha) में सवाल पूछे थे। ये आरोप उनपर बीजेपी सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) की ओर से लगाए गए थे। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) को बाकायदा एक पत्र लिखकर कहा था, कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) से नकदी और कुछ महंगे उपहार भी लिए हैं। अब महुआ ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पूरा घटनाक्रम बयां किया है.
#MahuaMoitra #EthicsCommittee #MahuaMoitraEthicsCommittee
Cash For Query, Cash For Query Case, Cash For Query News, Darshan Hiranandani, Ethics committee, Hiranandani, Latest News, Lok Sabha Ethics Committee, Mahua Moitra, Mahua Moitra Alligation, Mahua Moitra News, Mahua Moitra Nishikant Dubey, Mahua Moitra Statement, Mahua Moitra in Lok Sabha Ethics Committee, Mahua Moitra on Cash For Query, Nishikant Dubey, TMC MP Mahua Moitra, oneindia hindi news, महुआ मोइत्रा, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~PR.250~ED.102~HT.98~GR.121~