नए साल में कंपनियां अपने कर्मचारियों पर मेहरबान रहने वाली हैं. WTW की सैलरी बजट प्लानिंग इंडिया रिपोर्ट (Salary Budget Planning India Report) के मुताबिक कंपनियां साल 2024 में करीब 10% का सैलरी इंक्रीमेंट देने वाली हैं. हालांकि सेक्टर्स के हिसाब से इंक्रीमेंट अलग-अलग हैं. ज्यादातर सेक्टर्स में बढ़िया हाइक मिलने का अनुमान जताया गया.