Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मराठा आंदोलन (Maratha Andolan) ऐसे भड़का हुआ है, जिसने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की कुर्सी तले कंपन पैदा कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) दबाव में हैं। लिहाज़ एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde Government) ने आंदोलन (Protest) पर आमादा लोगों को भरोसे में लेने के लिए बड़े स्तर पर एक्शन शुरु कर दिए हैं। ताबड़तोड़ बैठकें की जा रही हैं। पहले कैबिनेट की बैठक (Maharashtra Cabinet Meeting) बुलाई गई उसके बाद बुधवार को सर्वदलीय बैठक (Maharashtra All Party Meeting) भी की गई। सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) लोगों से संतोष रखने की अपील कर रहे हैं। इस बीच इस आंदोलन के अगुवा नेता मनोज जरांगे पाटिल (Manoj Jarange Patil) ने अपने अनशन का तीसरा दिन शुरु कर चुके हैं। उन्होंने अब ऐलान किया है कि वे अब ना तो दवाएं लेंगे और ना ही अपना मेडिकल चेकअप करवाएंगे। दबाव ऐसा है, कि सीएम शिंदे ने आनन-फानन में कनबी समुदाय के मराठाओं को सर्टिफिकेट (Kunbi Certificate) जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। लेकिन साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे (CM Shinde) एक बयान भी दे गए, कि वे चाहते तो हैं कि कुनबी समुदाय (Kunbi Community) के लोगों को ओबीसी (OBC) का दर्जा मिल जाए, लेकिन इसमें कुछ कानूनी अड़चनें आ रही हैं, जिनको देखा जा रहा है। हालांकि हो सकता है, कि इसका कुछ विकल्प तलाशा जाए, क्योंति सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तो किसी राज्य में आरक्षण की सीमा का 50 फीसदी हवाला देते हुए इसपर रोक लगा रखी है।
Maratha Reservation Protest, Maratha Protest, Maratha Protest News, Maratha Reservation Protest News, Maratha Andolan, Kunbi, Kunbi OBC Certificate, Kunbi Certificate, Kunbi Maratha, Kunbi News, Who Are Kunbi, Eknath Shinde, Eknath Shinde Statement, CM Shinde, Devendra Fadnavis, Maharashtra Reservation Protest, Maharashtra Protest, Maharashtra News, Mumbai News, Latest News, कुनबी, मराठा आंदोलन, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#MarathaProtest #MarathaReservation #MarathaReservationProtest #MarathaAndolan #Kunbi #KunbiOBCcertificate #KunbiCertificate #KunbiMaratha #WhoAreKunbi #KunbiOBCcertificateProcedure #ManojJarangePatil #EknathShinde #EknathShindeStatement #EknathShindeOnMarathaAndolan #CMeknathShinde #DevendraFadnavis #MaharashtraProtest #ProtestInMaharashtra #MaharashtraCabinetMeeting #oneindiahindi
~PR.84~ED.108~GR.125~HT.96~