कोटा. नांता थाना क्षेत्र के गणेशपाल स्थित एक मकान में किराये से रहने वाले रामगंजमण्डी हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी निवासी नरेश गुजराती की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। नरेश की हत्या उसने साथ लीव इन रिलेशन में रहने वाली महिला किरण ने की। रात में जब नरेश गहरी नींद में था, तब