पद्मश्री बंगारू आदिगलर का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। आदिगलर का पार्थिव शरीर अस्पताल से चेंगलपट्टू में उनके आवास पर पहुंच चुका है। पद्मश्री बंगारू के निधन की खबर सुनने के बाद उनके आवास पर भारी भीड़ जमा हो गई है। जहां मेलमारुवथुर अधिपराशक्ति सिद्ध पीठम के संस्थापक शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है
~HT.95~