Bigg Boss 17: पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं. शो में उनके पति विक्की जैन भी साथ में हैं. दोनों शो में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. विक्की और अंकिता की केमिस्ट्री को फैंस पसंद करते हैं. अंकिता और विक्की पिछले 5 साल से साथ में हैं और उन्होंने साल 2021 में शादी की थी. उनकी शादी ग्रैंड सेरेमनी में हुई थी. अब एक्ट्रेस ने बेबी प्लानिंग को लेकर बात की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अंकिता ने बताया कि इस साल बिग बॉस करने के लिए अंकिता सिर्फ और सिर्फ पति विक्की की वजह से राजी हुई हैं. अंकिता ने कहा कि वो हमेशा से बिग बॉस देखता रहा है और शो का हिस्सा बनना चाहता था. और इसी वजह से हमने शो में हिस्सा लेने का प्लान किया. इसके अलावा अंकिता ने ये भी बताया कि इस साल उन्होंने शो में आने का फैसला इसीलिए भी लिया क्योंकि हो सकता है कि वो अगले साल बेबी प्लान करें.
Bigg Boss 17: Pavitra Rishta fame actress Ankita Lokhande is seen in Bigg Boss 17. Her husband Vicky Jain is also with her in the show. Both are performing very well in the show. Fans like the chemistry of Vicky and Ankita. Ankita and Vicky have been together for the last 5 years and they got married in the year 2021. Their marriage took place in a grand ceremony. Now the actress has talked about baby planning. While talking to Times of India, Ankita told that Ankita has agreed to do Bigg Boss this year only because of her husband Vicky. Ankita said that she has always been watching Bigg Boss and wanted to be a part of the show. And that's why we planned to participate in the show. Apart from this, Ankita also told that she decided to come to the show this year because it is possible that she may plan a baby next year.
#AnkitaVickyJainBabyPlanningReveal
~HT.178~PR.111~ED.120~