Zeenat Aman Post: दिग्गज अदाकार जीनत अमान (Zeenat Aman) ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है तब से वह फैंस के साथ जुड़ गई हैं. वह फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं. जीनत ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह शादी-पार्टी में उधार मांगकर कपड़े पहनती हैं. जीनत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है और यंग लोगों को भी सलाह दी है ताकि वह कपड़े खरीदने को लेकर फालतू का प्रेशर ना लें. जीनत अमान ने अपने बेटे और उनकी पार्टनर के साथ तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ब्लू कलर के सूट में नजर आ रही हैं. जीनत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे बच्चों के पिता से मेरी शादी चोरी-चुपके हुई थी.हम घर से भाग गए थे और सिंगापुर में दो विटनेस के सामने शादी की थी.
Zeenat Aman Post: Ever since veteran actress Zeenat Aman made her debut on Instagram, she has connected with the fans. She keeps giving updates related to her life to the fans. Zeenat has recently revealed that she borrows clothes to wear at wedding parties. Zeenat has given information about this by sharing a post on social media and has also advised young people so that they should not take unnecessary pressure while buying clothes. Zeenat Aman has shared a picture with her son and his partner. The actress is seen in a blue color suit. While sharing the photo, Zeenat wrote - I was married to the father of my children secretly. We ran away from home and got married in front of two witnesses in Singapore.
#ZeenatAmanOutfitJewelleryBorrowReason
~PR.111~ED.118~HT.98~