सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी, IRM एनर्जी (IRM Energy) का IPO आज से खुल गया है और निवेशक इसमें 20 अक्टूबर तक पैसा लगा सकते हैं. 480–505 रुपये/शेयर के प्राइस बैंड वाले इस IPO में निवेश करने से पहले, कंपनी के मैनेजमेंट से बिजनेस मॉडल और ग्रोथ प्लान समझ लें.