पति राघव चड्ढा के बिना ही इस खूबसूरत जगह पर वेकेशन मना रही हैं परिणीति चोपड़ा जी हां, इस बात को खुद परिणीति चोपड़ा ने कंफर्म किया है. दरअसल, थोड़े देर पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वह समुंद्र किनारे चिल करती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि ये तस्वीरें मालदिव्स की हैं, जहां एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ छुट्टियां मनाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणीति के कैप्शन में लिखा है कि मैं हनीमून पर नहीं आई हूं, ये गर्ल्स ट्रिप है.
Parineeti Chopra is celebrating her vacation at this beautiful place without her husband Raghav Chadha. Yes, this has been confirmed by Parineeti Chopra herself. Actually, some time ago the actress shared some pictures on her Insta story, where she is seen chilling on the beach. Let us tell you that these pictures are from Maldives, where the actress is seen holidaying with her girl gang. While sharing these pictures, Parineeti has written in the caption that I have not come on honeymoon, this is a girls trip.
#ParineetiChopraGirlsTripInMaldives
~HT.97~PR.111~ED.120~