Share Market में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं लेकिन सभी कंपनियां निवेश लायक नहीं होती हैं. लेकिन कंपनियां निवेश लायक हैं या नहीं इसे जानने का एक पैमाना उन पर कर्ज का बोझ भी है. अगर किसी कंपनी पर कर्ज का बोझ कम है, तो निवेश के लिए अच्छी मानने का एक पैमाना पूरा होता है। वहीं अगर Penny Stock हो और उस कंपनी पर कर्ज का बोझ कम हो तो यह अच्छा संकेत माना जा सकता है। यहां पर हम आपको ऐसे Top Penny Stocks के बारे में जानकारी दे रहे हैं, देखें वीडियो-
#bestpennystocks #toppennystocks #pennystocks
~PR.147~ED.103~GR.124~HT.96~