राजसमंद. राजसमंद झील के चार में से तीन रपट पर चादर चल गई है, जबकि अंतिम रपट पर भी जल्द पानी बह निकलने की उम्मीद है। झील के छलकते देखने के लिए लोगों की भीड़ उमडऩे लग गई है। झील का जलस्तर 29.90 फीट पहुंच गया है। जल्द ही खारी फीडर से पानी की आवक बंद हो सकती है।