दुनिया भर को जोड़ने वाली रिन्युएबल पावर (renewable power) ग्रिड के लिए देश ने जिस मिशन की शुरुआत की थी, अब उस दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड (one sun, one world, one grid) मिशन के तहत सउदी अरब (Saudi Arabia) के साथ इंटरनेशनल ग्रिड कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी. कैसे काम करेगी ये ग्रिड और मिशन?