Mahira Khan Mehndi Video: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने 1 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सलीम करीम से इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी. तब से ये एक्ट्रेस अपनी शादी के फंक्शंस की झलक फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अब, माहिरा ने अपने मेहंदी सेरेमनी से एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस और उनके परिवालों वालों ने प्यार और दोस्ती का जश्न मनाया.
Mahira Khan Mehndi Video: Pakistani actress Mahira Khan, who was seen in the film Raees with Bollywood's King Khan i.e. Shahrukh Khan , is in the news these days for her second marriage. The actress married her long-time boyfriend and businessman Salim Karim in an intimate function on October 1. Since then this actress has been sharing glimpses of her wedding functions with fans. Now, Mahira has shared a video from her mehendi ceremony in which the actress and her family celebrated love and friendship.
#PakistaniActressMahiraKhanMehendiSangeetVideo
~PR.111~ED.117~HT.98~