भारत नवरात्रि के जीवंत और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण त्योहार को मनाने के लिए तैयारी कर रहा है। इस दक्षिणी राज्यों में परंपरागत रूप से कोलू या गोलू गुडिय़ा प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। इसी के तहत गोलू (गुडिय़ा) प्रदर्शनी अन्ना सलाई पूंबुहार में आयोजित की गई।