बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जाएगा, संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दौर आएगा। किसी शायर की इन पंक्तियों की भांति मनाली में खुशियों का दौर आने वाला है। आपदा से मिले जख्मों पर मरहम लगने लगा है। 82 दिन के कड़े संघर्ष के बाद वोल्वो बस मनाली पहुंची तो पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए। इसी उम्मीद के साथ कि अब मंदी का दौर बीत जाएगा और बाढ़ से पटरी से उतरा पर्यटन उद्योग फिर पटरी पर लौट आएगा।
वोल्वो बसों का संचालन मनाली से शुरू होने के बाद यहां के पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद है। एचआरटीसी ने लंबी दूरी की वोल्वो बस सेवा मनाली से शुरू कर दी है। निजी वोल्वो बसों का संचालन भी शुक्रवार से मनाली तक शुरू हो जाएगा। भले ही अभी सड़क कच्ची है और कुछ स्थानों पर हिचकोले भी लग सकते है। लेकिन संघर्ष के दौर को पार कर यह साबित हो गया है कि मनाली में अब सब ठीकठाक है। पर्यटक बेझिझक मनाली का रुख कर सकते हैं।
पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि वोल्वो बस का शुरू होना मनाली के पर्यटन के लिए शुभ संकेत है। आने वाले दिनों में निसंदेह मनाली का पर्यटन परवान चढ़ेगा। कारोबारियों को उम्मीद हैं कि कुल्लू से मंडी तक सड़क की स्थिति सामान्य हुई तो इस बार दशहरा सीजन अच्छा रहेगा। धीरे-धीरे पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं। अब पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।