छिंदवाड़ा। अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार को सुबह से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जो शुरू हुआ तो रातभर चलता रहा। डीजे की धुन पर भक्त जमकर थिरके, गुलाल उड़ाया और नम आंखों से बप्पा को विदाई दी। शहर के कुलबेहरा नदी, छोटा तालाब, बोदरी नदी सहित विभिन्न घाटों पर प्रतिमाओं