भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी पर गल्फ के फंड इन दिनों मेहरबान हैं. अंबानी की कंपनियों एक के बाद एक टॉप गल्फ फंड से इन्वेस्टमेंट मिल रहा है. हाल ही में कतर से निवेश आया था. अब खाड़ी देशों का एक और टॉप फंड अंबानी की कंपनी में बड़ा निवेश कर सकता है. तो रिलायंस के किस वेंचर में फंड आने वाला है और कौन करने जा रहा है ये इन्वेस्टमेंट..चलिए जानते हैं..
#abudhabiinvestment #reliance #mukeshambani
~PR.147~HT.101~HT.96~GR.121~