इंदौर. डोल ग्यारस पर गाजे-बाजे के साथ झिलमिलाते डोल सड़कों पर उतरे। विभिन्न समाजों, मंदिरों और संस्थानों ने परंपरागत डोल सजाकर निकाले। अखाड़े के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। झूमते-नाचते लोगों ने राजबाड़ा पर आगवानी की। यशोदा माता मंदिर में माता यशोदा का पूजन किया गया