सूरत. शहर में जर्जर मकानों का हिस्सा धराशायी होने के सिलसिले के बीच रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। महिधरपुरा के गलेमंडी में दो मंजिला पुराने मकान का स्लैब गिरने से मलबे के नीचे दबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि वृद्ध की पत्नी बेटी के घर गई होने से वह बच गई। हादसे को