BQ Prime के बैंकिंग अनलिमिटेड (Banking Unlimited) समिट में, बैंकों की ग्रोथ से लेकर चुनौतियों के मुद्दों पर चर्चा हुई. प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर (Private Banking Sector) अपनी तेज रफ्तार कब तक बरकरार रख पाएंगे, इस पर एक्सिस बैंक (Axis Bank) के राजीव आनंद (Rajiv Anand) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kota Mahindra Bank) की शांति एकंबरम (Shanti Ekambaram) ने अपनी राय सामने रखी.