Rashtramev Jayate : Anantnag एनकाउंटर में सेना ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 3 आतंकियों को मार गिराया, सेना को शक है कि दो से तीन आतंकी पीर पंजाल के जंगलों में अभी भी छिपे हो सकते है, बता दें कि, चार दिनों से सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है, इस ऑपरेशन में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे.