Main Lada (Hustle For Dreams) | Official Video | Storytelling Rap Song | Rudraksh ASV

Rudraksh ASV 2023-09-07

Views 7

Main Lada (Hustle For Dreams) By Rudraksh ASV


Video - Anubhav Verma

Lyrics -
थोड़ा ख़्वाब से, मैं आप से, और खुद से मैं लड़ा
थोड़ा रात से, जज़्बात से, और दुख से मैं लड़ा
थोड़ा मर्ज़ से, सफर से, और रुत से मैं लड़ा
थोड़ा वक्त से, और हक से, और शक से मैं लड़ा

थोड़ा जग से, और ठग से, और नुक्स से मैं लड़ा
करते वो कर्ज़, हर रुख से मैं लड़ा
जो भी चुप थे, वो रूप से, अपने सुध से मैं लड़ा
जाने कबसे हो, कब तक, यह दिल नहीं भरा

मैं रुकता नहीं, शायद गलती यही है
इस वक्त पे, इंसान की कोई चलती नहीं है
यह दर्द भी गुनाह है, यह फर्ज़ की जमीं है
किस्मत का सारा खेल, बातें पल की नहीं है

मुझे खलती, जो भी गलती कई है
हम बढ़ने की सोचें, सोच असल की नहीं है
मेरे फल की जो चाहत, उसका हल ही नहीं है
सारी कीमत होती कम, जो अवल ही नहीं है।

थोड़ा थक के मैं सबसे, असूल से मैं लड़ा
थोड़ा जी के, जो सीखें, अपने से रूप से मैं लड़ा
लब सूखे, दिल रुके, अटूट सा मैं खड़ा
निकले दर्द आसूं से, मुश्किलों की ये धरा

थोड़ा मन से, जतन से, अगन से मैं लड़ा
चुभन से, कसम से, ज़ख्म से मैं लड़ा
गबन से, पसंद से, जुनून से मैं लड़ा
जाने कबसे हो कबतक , यह दिल नहीं भरा।

#hustle
#fightfordreams
#CHAKRA
#storytelling
#rapmusic
#chillsong
#CHAKRAEP

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS