Crime Report Barmer: Barmer Police: बालोतरा. जिले के जसोल थाना क्षेत्र के कनाना गांव में सोमवार आधी रात एक बेटे ने अपनी ही मां की लोहे के सरिए से वार कर हत्या कर दी। बेटे ने मां की हत्या इसलिए की कि उसकी मां मानसिक विक्षिप्त थी, लोगों के उलाहनों से तंग आकर देर रात वार कर उसने मां की हत्या कर दी।