केशकाल। Mega Jam in Keshakal Ghat : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाट में छोटे वाहन चालकों की ओवरटेकिंग एक बार फिर घाट में सघन जाम का सबब बन गई। शुक्रवार रात घाट में चढ़ने व उतरने वाले वाहन चालकों द्वारा ओवरटेकिंग करने के कारण पुनः घण्टो तक जाम लगा रहा।