विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की आज तीसरी बैठक मुंबई में होनी है. बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने हैं. अब बैठक से पहले बड़ा अपडेट ये सामने आ रहा है कि एयरपोर्ट के पास और बैठक वाली जगह को भगवा झंडों से भर दिया गया है. बता दें कि ये झंडे उद्धव ठाकरे गुट की ओर से लगाए गए हैं. इनकी ओर से कहा कि हिंदुत्व ही हमारी पहचान है. भारतीय कामगार सेना के सचिव संतोष कदम का कहना है कि हमने मुंबई एयरपोर्ट पर भगवा झंडे लगाए हैं. ये हमारी पहचान है. वे आगे कहते हैं कि हिंदुत्व ही हमारी पहचान है और भारत में रहने वाले भी सभी हिंदू हैं. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि बाकी बचे हुए गठबंधन के साथी भी इससे सहमत होंगे. आपको बता दें कि मुंबई की सड़कें गुरुवार और शुक्रवार को होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक के लिए तमाम राजनेताओं की तस्वीरों से पटी हुई है. ऐसे में इस तरह से भगवा झंडे लगाया जाना अलग है.
INDIA Meeting, Lok Sabha Elections 2024, Opposition Parties Meeting, Opposition Party Meet, Opposition Meeting in Mumbai, Uddhav Thackeray, Hindutva,इंडिया बैठक, लोकसभा चुनाव 2024, विपक्षी दलों की बैठक, विपक्षी दल की बैठक, मुंबई में विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे, हिंदुत्व, opposition meeting mumbai, nitish kumar, tejashawi yadav on PM, Oneindia Hindi, Oneindia Hindi News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़, india mumbai meeting,
#I.N.D.I.A #bhagwa #nda
~HT.99~PR.85~