सूरत. शहर के अडाजण क्षेत्र में रविवार रात फर्नीचर की एक बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग और टीवी में ब्लास्ट से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पाकर आग को फैलने से रोका, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। आग के कारण दुकान में रखा सामान जल गया।