मदनगंज-किशनगढ़. गुंदोलाव झील के रिसाव के पानी से सरगांव रोड पर करीब 100 से 150 बीघा जमीन के खेत बीते सात-आठ साल से पानी में डूबे हुए हैं। यही नहीं ग्रामीणों के घरों की नींव भी पानी में डूबी हुई है और लम्बे समय से गीली रहने के कारण दीवारों में दरारें भी पडऩे लगी हैं। ऐसे में ग्