सागर. सहोदया इंटर स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुक्रवार को हुआ। फाइनल मैच में सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल ने पारस विद्या विहार को 2-0 से पराजित किया। बेस्ट प्लेयर ऐनोश बेस्ट, गोल कीपर पारस ठाकुर, बेस्ट डिफेंडर देवांश लोधी एवं बेस्ट फॉरवर्ड अभिषेक सक्सेना को मिला।