देईखेडा से नोताडा, खेडिय़ा दुर्जन होते हुए झालीजी का बराना-गेण्डोली मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर खेडिया दुर्जन के निकट निकल रहें खाळ पर जल्द ऊंची पुलिया का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को बरसात के दिनों में रास्ता बंद होने व टुटी हुई पुलिया से राहत मिलेगी।