Weather Updates Live: दिल्ली से लेकर हिमाचल तक इस वक्त भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। राजधानी में एक बार फिर से यमुना उफान पर है, जिससे यहां को लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लग गया है तो वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में तो बारिश का तांडव जारी है, दोनों ही राज्य इस वक्त बारिश और भूस्खलन का दंश झेल रहे हैं। हिमाचल के सोलन में बादल फटने और शिमला में एक शिव मंदिर के ढह जाने के कारण बीते 48 घंटों के अंदर 21 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण कई रास्ते बाधित हैं, कल चमोली में भारी बारिश के कारण मकान ढह जाने की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है, दोनों ही राज्यों में रेड अलर्ट जारी है।
~HT.95~