No Confidence Motion : संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में PM नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सवालों पर जवाब देते हुए कहा, विपक्ष जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा, लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो 'I' पिरो दिए. पहला 'I' 26 दलों का गमन और दूसरा 'I' एक परिवार का गमन. खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए.