दतिया। गुरुवार से शुरू हो रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण से पहले बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकली। स्टेडियम ग्राउंड से शुरू हुई यात्रा में हजारों महिलाएं पीली साड़ी में लिपटी स्टील का कलश सिर पर रखें नजर आईं। इस दौरान शहर में हर -हर महादेव की गूंज सुनाई देती रही।