सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त को सागर आगमन और संत रविदास लोक (मंदिर) भूमिपूजन कार्यक्रम के पहले समरसता यात्राएं निकल रही हैं। एससी वोटरों को साधने के लिहाज से यह यात्राएं काफी कारगर होंगी, इसलिए सूबे के पूरे मंत्री और विधायक व उनके परिजन समरसता यात्राओं में जुट गए हैं।
~HT.95~