No Confidence Motion : सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 4 दशकों से देश के सेना का जवान चाहे सर्विंग और या रिटायर्ड वो वन रैंक वन पेंशन की मांग करते थे, BJP की PM मोदी के सरकार ने सेना के सम्मान में वन रैंक वन पेंशन लाया.